यूपी में चोरों ने 60 किलो नींबू पर हाथ किया साफ, प्याज और लहसुन भी चुरा ले गए

0
551
सांकेतिक तस्वीर (आईएएनएस)
The Hindi Post

इस समय नींबू के दाम आसमान पर है. अब नींबू भी आम आदमी की पहुंच के बाहर हो गया है. अलग-अलग प्रदेशों में यह अलग-अलग दाम पर बिक रहा है. जयपुर में तो एक किलो नींबू की कीमत 400 प्रति किलो तक जा पहुंची है. अन्य सब्ज़ी बाजारों में भी नींबू 300 से 350 रूपए प्रति किलो बिक रहा है.

एक किलो नींबू के दाम इतने महंगे होने के कारण इस पर अब चोरों की नजर पड़ गई है. यूपी के शाहजहांपुर में चोरों ने एक व्यापारी के गोदाम से 60 किलो नींबू पार कर दिया. यही नहीं चोरों ने कुछ अन्य महंगी सब्जियां भी चोरी की और भाग निकले. नींबू चोरी का यह पहला मामला है.

विज्ञापन
विज्ञापन

सब्जी विक्रेता मनोज कश्यप जिनकी बजरिया क्षेत्र में दुकान है ने बताया कि चोर 60 किलो नींबू, 40 किलो प्याज, 38 किलो लहसुन गोदाम से चोरी करके ले गए. उन्होंने कहा कि जब वह रविवार की सुबह अपने गोदाम में पहुंचे तो देखा कि ताले टूटे पड़े है और सब्जियां सड़क पर फैली हुई थी.

चोरी के विरोध में अन्य सब्ज़ी विक्रेता भी इक्कठा हो गए और अपना विरोध जताया.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उनको इस चोरी की घटना की जानकारी मिल चुकी है और वह मामले की पड़ताल कर रहे है. उन्होंने कहा जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जायेगा.

आपको बताते चले यूपी की राजधानी में इस समय एक किलो नींबू 325 रूपए प्रति किलो पर बिक रहा है. एक नींबू 13 रूपए में बिक रहा. इतने महंगे दाम से शिकंजी के व्यापार पर खासा असर पड़ा है.

विज्ञापन
विज्ञापन

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post