बंदरों और कुत्तों के बीच खूनी गैंगवार, 80 पिल्लों की गई जान

0
1436
The Hindi Post

महाराष्ट्र | एक हैरान कर देने वाली ख़बर में, महाराष्ट्र के बीड जिले के निवासी आजकल एक अजीब तरह का गैंगवार देखने को मजबूर है। दरअसल, यह गैंगवार चल रहा है कुत्तों और बंदरो के बीच जिसमे अब तक कई पिल्लों की जान जा चुकी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बंदरो ने 80 से अधिक पिल्लों की हत्या कर दी है। घटना लावूल गांव की है। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, पहले कुत्ते बंदरो पर हमला करते है और फिर बंदर समूह, कुत्तों पर आक्रमण कर देता है। इसका नुकसान उठाना पड़ रहा है कुत्तों को क्योंकि बंदर, कुत्ते के पिल्ले उठा ले जाते है और ऊँचे पेड़ो पर चढ़ जाते है। बंदर पिल्लों को ऊँचाई से नीचे फेंक देते है जिससे वह मर जाते है।

विज्ञापन
विज्ञापन

स्थानीय लोगों के अनुसार, कुत्तों और बंदरो के बीच यह जंग तीन महीने पहले शुरू हुई थी जब कुत्तों ने बंदर के बच्चे को मार डाला था। इसके बाद से बंदर बदला लेने की भावना से कुत्ते के पिल्लों को उठा लेते है और हत्या कर देते है।

बंदरो और कुत्तो की इस लड़ाई से लोग डरे हुए है। बंदर झुंड में आते है और कुत्तो पर टूट पड़ते है। वह किसी न किसी पिल्ले को उठा ले जाते है। इन हमलों से लोग भी डर जाते है और अपने को घर में क़ैद कर लेते है। लोगों ने कहा कि उन्होंने जानवरो में ऐसी दुश्मनी पहले कभी नही देखी। लोगों की शिकायत पर वन विभाग ने कई बंदरो को पकड़ा है पर इनकी संख्या बहुत अधिक है।

विज्ञापन
विज्ञापन

न्यूज़ एजेंसी ANI ने बीड़ के वन अधिकारी सचिन कंद के हवाले से रिपोर्ट किया कि दो बंदरो को पकड़ कर पिंजरे में डाला गया जिन्होंने कई पिल्लो की हत्या की थी। इनको नागपुर के पास जंगलो में छोड़ा गया है।

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post