“भाजपा कहती है कि ‘पिक्चर अभी बाकी है’, तो क्या सिलेंडर 4,000 रुपए का होगा”

0
74
The Hindi Post

भोपाल | कांग्रेस मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि लोकसभा चुनाव लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है.

होशंगाबाद लोकसभा संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार संजय शर्मा के समर्थन में रायसेन के उदयपुर में आयोजित जनसभा में जीतू पटवारी ने भाजपा सरकार और उसकी नीतियों को जनविरोधी करार दिया.

पटवारी ने कहा कि भाजपा कहती है कि पीएम मोदी का 10 साल का शासन तो केवल एक ट्रेलर है पूरी पिक्चर अभी बाकी है. हम यह पूछना चाहते हैं कि यदि 1,200 रुपए का सिलेंडर इन्होंने बेचा, तो अब 4,000 का सिलेंडर और 400 का पेट्रोल-डीजल पूरी पिक्चर का हिस्सा होगा?

कांग्रेस मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी (फोटो क्रेडिट: आईएएनएस)
कांग्रेस मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी (फोटो क्रेडिट: आईएएनएस)

उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने झूठी गारंटी दी थी, जिसमें 3,000 रुपए लाडली बहना को, किसानों को 2,700 गेंहू का भाव, 3,100 धान का भाव एवं 450 रुपए में सिलेंडर देने की बात कही थी, पूछिए कि क्या हुआ उस गारंटी का. आज हर घर में बेरोजगार हैं, ईडी-सीबीआई का दुरुपयोग कर भाजपा जनता को भ्रमित करना चाहती है जबकि भाजपा के नेताओं के खिलाफ लोकायुक्त में प्रकरण है और सरकार अनुमति नहीं दे रही है. भाजपा की मंशा नफरत, घृणा से चुनाव जीतने की है.

उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार ने कहा था किसानों की आय दोगुनी कर देंगे, किसान की आय ना तो दोगुनी हुई और ना ही उनके बच्चों को रोजगार मिला. स्विस बैंक की लिस्ट लाने की बात कही थी परंतु स्टेट बैंक की लिस्ट आ गई, उसमें पता चला कि भाजपा ने वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों तक से चंदा ले लिया.

आईएएनएस

 


The Hindi Post