शोहदों द्वारा दुपट्टा खींचने से साइकिल का बिगाड़ा संतुलन, छात्रा जा गिरी सड़क पर, पीछे से आ रही बाइक ने कुचला, दर्दनाक मौत

0
921
The Hindi Post

यूपी के अम्बेडकरनगर में दिल दहला देने वाली घटना घटी है. यहां पर बाइक सवार मनचलों ने साइकिल से घर जा रही छात्रा का दुपट्टा खींच लिया. इससे उसका संतुलन बिगड़ गया. तभी पीछे से आ रही बाइक ने छात्रा को टक्कर मार दी. इससे छात्रा की दुखद मृत्यु हो गई.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बाइक का पहिया छात्रा के सिर के ऊपर से गुजर गया. इस घटना में छात्रा की मौत हो गई है. बता दे कि इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आ गया है. पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने तीन लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है.

यह पूरा मामला अम्बेडकरनगर के हंसवर थाना क्षेत्र का है. छात्रा शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे साइकिल से घर वापस आ रही थी. जब वह हीरापुर बाजार पहुंची तो उसके पास से एक बाइक गुजरी जिस पर दो लड़के सवार थे. CCTV फुटेज में नजर आ रहा है कि बाइक पर पीछे बैठे हुए लड़के ने छात्रा का दुपट्टा खींचा इससे छात्रा की साइकिल पर संतुलन बिगड़ गया. इन मनचलों के पीछे चल रही बाइक ने छात्रा को सड़क पर रौंदा उसकी बाइक छात्रा को रोंदते हुए आगे निकल गई.

बाइक छात्रा के सिर से ऊपर से गुजर गई. बाइक सवार युवक भी सड़क जा गिरे. छात्रा की सहेली दौड़कर उसके पास पहुंची और उठाने का प्रयास किया. लहुलुहान छात्रा उठ न सकी. वहां पर भीड़ जमा हो गई. इसके बाद गंभीर हालत छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. यहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया.

सीसीटीवी फुटैज सामने आने पर खुलासा हुआ कि दुपट्टा खींचे जाने के कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ है.

छात्रा के पिता का कहना है कि इस हादसे में बेटी का जबड़ा टूट गया था. गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे थे, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई. पिता ने बताया कि बेटी को दो-तीन दिन से शहबाज, अरबाज और फैजल नाम के लड़के परेशान कर रहे थे. शुक्रवार को इन लोगों ने बेटी का दुपट्टा खींचा था.

छात्रा के पिता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया और शहबाज, अरबाज और फैजल नाम के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों पर आईपीसी की धारा 304-A, 354, 279 लगाई गई है. तीनों गिरफ्तार कर लिए गए हैं. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

 


The Hindi Post