गूगल मैप्स यूज कर रहे थे युवक, नदी में जा गिरी गाड़ी

0
43
फोटो: फ्रीपिक
The Hindi Post

हैदराबाद के चार लोगों के साथ कुछ ऐसा हुआ है जो वे अपने पूरे जीवन में नहीं भूल पाएंगे. दरअसल, ये लोग केरल की अलग-अलग जगहों पर घूमने आए थे. चारों एक कार में सवार थे. वो गूगल मैप्स की मदद से आगे बढ़ रहे थे. लेकिन गूगल मैप्स की वजह से वे नदी में जा गिरे.

यह मामला शुक्रवार देर रात का है जब चार लोगों का एक ग्रुप अलप्पुझा की ओर जा रहा था. इस दौरान इलाके में तेज बारिश हो रही थी. टूरिस्ट्स को उस एरिया के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी. वे गूगल मैप्स की मदद ले रहे थे. वे उसी रास्ते पर चल रहे थे जो उन्हें गूगल मैप्स बता रहा था. आगे जाकर उनकी कार नदी में जा गिरी.

कार में सवार सभी चार लोगों को गश्त लगा रही पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया. इस हादसे में उनकी कार पानी में डूब गई. बाद में कार को भी पानी से निकाल लिया गया.

केरल में हुआ ये हादसा अपनी तरह का कोई पहला मामला नहीं है. पहले भी कई लोग गूगल मैप्स की वजह से हादसे का शिकार हो चुके हैं. पिछले साल अक्तूबर में ही दो डॉक्टरों की मौत कार हादसे में हुई थी. दोनों गूगल मैप्स के बताए रास्ते पर चल रहे थे और उनकी कार एक नदी में गिर गई थी.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

 


The Hindi Post