भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी करने के लिए ऑस्ट्रेलिया रविचंद्रन आश्विन के ‘डुप्लिकेट’ से ले रहा मदद

0
282
𝐏𝐢𝐜 𝐂𝐫𝐞𝐝𝐢𝐭:𝐓𝐰𝐢𝐭𝐭𝐞𝐫/@𝐚𝐬𝐡𝐰𝐢𝐧𝐫𝐚𝐯𝐢𝟗𝟗
The Hindi Post

ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत पहुंच चुकी है. ऑस्ट्रेलिया मेजबान देश के खिलाफ चार टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी. पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से शुरू हो रहा है.

भारत आते ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. उसने स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ पुख्ता तैयारी करने के लिए रविचंद्रन अश्विन के ‘डुप्लिकेट’ महेश पिथिया को हायर किया है.

आश्विन के घातक स्पिन अटैक को भेदने के लिए, ऑस्ट्रेलिया हर संभव तैयारी कर रहा है. इसलिए उसने महेश पिथिया से मदद ली है. ऑस्ट्रेलिया के सपोर्ट स्टाफ ने सोशल मीडिया पर महेश का बॉलिंग फुटेज देखा था जिसके बाद उनको संपर्क किया गया.

21 साल के स्पिनर महेश पिथिया गुजरात के जूनागढ़ के रहने वाले है. पिथिया अश्विन को अपना आदर्श मानते हैं. उनका बोलिंग एक्शन भी अश्विन की तरह ही है. इसलिए ऑस्ट्रेलियाई मैनेजमेंट ने पिथिया को अपने कैम्प में बुलाया और सीरीज की तैयारी के लिए उनसे मदद मांगी.

ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय बेंगलुरु में है. ऑस्ट्रेलियाई टीम अलुर में कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के ग्राउंड में प्रैक्टिस कर रही है.

पिथिया का ऑस्ट्रेलिया के बैट्समैन को प्रैक्टिस कराते हुए वीडियो भी सामने आया है.

पिथिया ने पिछले साल दिसंबर में बड़ौदा के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था. अब तक पिथिया ने सिर्फ 4 मैच खेले है. उन्होंने अब तक 8 विकेट लिए है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post