आर्यन खान को क्रूज ड्रग्स केस में क्लीन चिट, एनसीबी ने 14 लोगों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

0
419
आर्यन खान (फाइल फोटो वाया आईएएनएस)
The Hindi Post

मुंबई | नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शुक्रवार को बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ‘ड्रग्स ऑन क्रूज’ मामले में क्लीन चिट दे दी है। एनसीबी ने मुंबई की एक अदालत में 14 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया, जिसमें आर्यन खान का नाम शामिल नहीं था।

आर्यन खान, अविन शाहू, गोपाल जी आनंद, समीर साईघन, भास्कर अरोड़ा और मानव सिंघल, ये छह व्यक्ति हैं, जिनके खिलाफ सबूतों के अभाव में आरोप पत्र नहीं दायर किया गया है।

Azadi-Ka-Amrit-Mahotsava

एक इनपुट के आधार पर, एनसीबी मुंबई ने 2 अक्टूबर, 2021 को विक्रांत, इश्मीत, अरबाज, आर्यन खान, गोमित, नुपुर, मोहक और मुनमुन और अन्य को इंटरनेशनल पोर्ट टर्मिनल, मुंबई पोर्ट अथॉरिटी (एमबीपीटी) में कॉर्डेलिया क्रूज पर पकड़ा था। एनसीबी ने अपने बयान में कहा कि आर्यन और मोहक को छोड़कर सभी कथित आरोपी व्यक्तियों के पास नारकोटिक्स पाए गए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

शुरुआत में मामले की जांच एनसीबी मुंबई ने की थी। बाद में एनसीबी मुख्यालय, नई दिल्ली के निर्देश पर एक एसआईटी का गठन किया गया। इस एसआईटी का नेतृत्व डीडीजी (ऑपरेशन्स) संजय कुमार सिंह ने किया था।

एक एनसीबी अधिकारी ने कहा कि एसआईटी (SIT) द्वारा की गई जांच के आधार पर, एनडीपीएस अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत 14 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की जा रही है। बाकी छह लोगों के खिलाफ पर्याप्त सबूतों के अभाव में शिकायत दर्ज नहीं की जा रही है।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे

The Hindi Post