कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुंबई में कक्षा 1 से 9 तक के स्कूल किए गए बंद

0
794
सांकेतिक फोटो (इंग्लिश पोस्ट)
The Hindi Post

कोविड के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच मुंबई में स्कूल बंद करने का निर्णय लिया गया है। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने इस संबंध में आदेश जारी किये है

ANI की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई के स्कूल कल (4 जनवरी) से 31 जनवरी तक बंद किये जा रहे है।

इस दौरान कक्षा 1 से 9 व 11 के छात्रों को स्कूल नहीं आना होगा।

वही कक्षा 10वी और 12वी के बच्चो के लिए स्कूल पहले की तरह ही खुलेंगे।

रविवार को महाराष्ट्र में 12,000 के करीब नए कोरोना मामले सामने आए थे। इसमें से अकेले मुंबई में 8,000 से ज़्यादा केस दर्ज हुए थे।

ऐसे गंभीर स्थिति को देखते हुए स्कूलों को बंद करने का निर्णंय लिया गया है।

स्कूलों को बंद करके बच्चो को कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन से संक्रमित होने से बचाने की कवायद की जा रही है

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post