अभिनेता अनु कपूर को अस्पताल में कराया गया भर्ती
फिल्म अभिनेता अन्नू कपूर को सीने में दर्द की शिकायत के बाद दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी हालत अब स्थिर हैं.
सर गंगा राम अस्पताल के अध्यक्ष (बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट) अजय स्वरूप ने PTI को बताया कि अनु कपूर को सीने में तकलीफ के कारण भर्ती कराया गया हैं.
अस्पताल ने एक स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा, कपूर “वर्तमान में स्थिर हैं और रिकवर कर रहे हैं.”
बुलेटिन में यह भी कहा गया कि अनु कपूर, कार्डियोलॉजी विभाग के डॉ. सुशांत वट्टल के देखरेख में भर्ती हैं.
बता दें अन्नू कपूर ने 1979 में अपने करियर की शुरूआत की थी. अन्नू कपूर को फिल्म ‘विक्की डोनर’ के लिए फिल्मफेयर और नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया था.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क