क्या बिहार के पूर्णिया में फहराया गया पाकिस्तान का झंडा?, पुलिस ने बताया सच

0
1335
Photo: Social Media
The Hindi Post

पटना | गुरुवार को एक खबर सामने आई थी कि बिहार के पूर्णिया में एक घर की छत पर कथित तौर पर पाकिस्तानी झंडा फहराया गया हैं. इससे हड़कंप मच गया था. हड़कंप मचने का सबसे बड़ा कारण था ऐसी कथित घटना का होना वो भी गणतंत्र दिवस के मौके पर.

जिले के वरिष्ठ अधिकारी, जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे थे और जांच की गई. अब पुलिस ने दावा किया हैं कि वो पाकिस्तानी झंडा नहीं हैं बल्कि एक धार्मिक झंडा हैं.

पूर्णिया के एसपी आमिर जावेद ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि यह आरोप सही नहीं हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा कोई झंडा नहीं फहराया गया जैसा कि मीडिया के कई वर्गों द्वारा रिपोर्ट किया गया.

एसडीपीओ सदर सुरेंद्र कुमार सरोज ने कहा, “सूचना मिलने के बाद, दावों की पुष्टि करने के लिए एक टीम गांव गई थी, हालांकि, जांच के दौरान पता चला कि यह एक धार्मिक झंडा था. यह झंडा एक महीने से वहां था. अब हम अफवाह फैलाने वालों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post