जम्मू में सीआईएसएफ जवानों को ले जा रही बस पर आतंकियों ने किया हमला, एक अधिकारी शहीद

0
1751
फाइल फोटो | आईएएनएस
The Hindi Post

जम्मू | जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को एक बस पर किए गए आतंकी हमले में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) शहीद हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जम्मू शहर में चड्ढा कैंप के पास सुबह करीब सवा 4 बजे आतंकवादियों ने सीआईएसएफ जवानों की एक बस पर हमला किया।

सीआईएसएफ के जवानों ने हमले का प्रभावी ढंग से जवाब दिया और आतंकवादियों को भागने के लिए मजबूर कर दिया।

सूत्रों ने कहा, “हमले में एक सीआईएसएफ एएसआई शहीद हो गए और दो जवान घायल हो गए।”

आतंकवादी घटना की पुष्टि करते हुए सीआईएसएफ ने अपने बयान में कहा कि उनका एक अफसर शहीद हो गया।

जम्मू शहर के सुंजवान इलाके में आतंकवादियों के खिलाफ चल रहे एक अन्य अभियान में एक सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए और 3 घायल हो गए। सुरक्षा बलों ने विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुंजवान में जलालाबाद क्षेत्र को घेर लिया है। मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को भी ढेर कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जम्मू का दौरा करने का कार्यक्रम है।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post