आईएफएस अधिकारी ने साझा की दुर्लभ तस्वीर – किंग कोबरा दूसरे कोबरा को खाते हुए

0
16886
फोटो साभार: परवीन कासवान (Twitter@ParveenKaswan)
The Hindi Post

क्या आपने कभी एक सांप को अपनी भूख शांत करने के लिए दूसरे सांप को खाते देखा है। इस तरह की बात हो सकता है आपने सुनी हो पर शायद कभी देखी न हो|

आईएफएस अधिकारी परवीन कासवान ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की है जिसमें देखा जा सकता है कि एक कोबरा दूसरे कोबरा को खा रहा है। फोटो के साथ उन्होंने एक कैप्शन भी शेयर किया है जिसमें लिखा कि एक किंग कोबरा Spectacled कोबरा (कोबरा की एक प्रजाति) को खाते हुए।

यह जबरदस्त फोटो परवीन कासवान ने क्लिक की है। यह तसवीर दो दिन पहले सोशल मीडिया पर डाली गई थी और तब से वायरल हो रही है।

परवीन ने लिखा कि किंग कोबरा का वैज्ञानिक नाम Ophiophagus hannah होता है। Ophiophagus शब्द को ग्रीक भाषा से लिया गया है। जिसका अर्थ होता है सांप खाने वाला।

उन्होंने बताया कि यह एक मात्र सांप है जो घोंसला बनाता है।

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post