रूस के खिलाफ लड़ने के लिए यूक्रेन की सेना में शामिल हुआ 21 वर्षीय भारतीय छात्र

0
766
सैनिकेश रविचंद्रन (फोटो: आईएएनएस)
The Hindi Post

तमिलनाडु निवासी 21 वर्षीय सनिकेश रविचंद्रन रूस के खिलाफ जारी जंग में हिस्सा लेने के लिए यूक्रेन की आर्मी में शामिल हो गया हैं. यह पहला मामला हैं जब कोई भारतीय यूक्रेन की तरफ से रूस के खिलाफ लड़ने के लिए फौज में शामिल हो गया हो.

सनिकेश यूक्रेन में रहकर पढ़ाई कर रहा हैं. वह इंडियन आर्मी में शामिल होने के लिए दो बार आवेदन किया था पर दोनों बार रिजेक्ट हो गया था. इसके बाद हायर स्टडीज के लिए वह यूक्रेन चला गया था जहां से वह एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा हैं. वह खारकीव नेशनल यूनिवर्सिटी का छात्र हैं.

विज्ञापन
विज्ञापन

तमिलनाडु पुलिस में सूत्रों से आईएएनएस को जानकारी मिली कि केंद्रीय इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारी कुछ दिन पहले सनिकेश रविचंद्रन के घर आए थे और उसके बारे में सारी जानकारी जुटाई थी. उन्होंने यह भी जानने की कोशिश की थी कि सनिकेश यूक्रेन की फौज में क्यों शामिल हुआ.


यह भी पढ़े – रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच ग्यारह साल का लड़का 1,000 किलोमीटर की दूरी अकेले पूरी करके पहुंचा (यूक्रेन से) स्लोवाकिया, तस्वीर आई सामने


पुलिस के अनुसार, सनिकेश के माता-पिता ने अधिकारियों को बताया कि उसके अंदर फौज में शामिल होने का एक अलग जूनून था.

उसके परिवार ने हालांकि अधिकारियों को यह भी बताया कि वह एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा हैं और उसने कुछ दिन पहले उनको बताया था कि उसको वीडियो गेम कंपनी में नौकरी मिल गई हैं.

विज्ञापन
विज्ञापन

पर सनिकेश के परिवार को उसके यूक्रेन कि फौज में शामिल होने का तब पता चला जब अधिकारियों का एक दल उसके घर पूछताछ करने पहुंचा. रविचंद्रन के पिता ने आईएएनएस को बताया कि वह उसके यूक्रेन की फौज में शामिल होने से बेहद चिंतत हैं और उन्होंने भारत सरकार से यह गुहार लगाई हैं कि उनके बेटे को यूक्रेन से सुकशल वापस लाया जाए.

उन्होंने यह भी कहा कि कुछ दिन पहले उसने उनको फोन किया था और बताया था कि वह ठीक हैं पर बार-बार यह कहने पर कि घर वापस लौट आओ उसने इसपर कोई जवाब नहीं दिया था.

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

(इनपुट्स: आईएएनएस)

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post