धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में सेवादार ने महिला को उठा कर रेलिंग के पार फेंका, दरोगा खड़ा देखता रहा, पुलिस ने FIR दर्ज की

0
1800
The Hindi Post

नोएडा | बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम ग्रेटर नोएडा में चल रहा है. इस कार्यक्रम को लेकर एक विवाद सामने आया है. यह विवाद एक सेवादार द्वारा एक महिला को रेलिंग के पार फेंकने के बाद शुरू हुआ.

एक तरफ जहां अव्यवस्थाओं के चलते लोगों को दिक्कतें हो रही हैं, वहीं दूसरी तरफ अब सेवादार भी लोगों और महिलाओं से बदतमीजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

एक वीडियो सामने आया है जिसका संज्ञान लेते हुए गौतम बुध नगर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. महिला को रेलिंग के पार फेंकने वाले सेवादार की तलाश की जा रही है.

वीडियो में एक सेवादार एक महिला को उठाकर रेलिंग से दूसरी तरफ फेंकता दिख रहा है. वह महिला दरबार में अर्जी लगाने के लिए रेलिंग फांदकर दूसरी तरफ आ गई थी.

जब सेवादार महिला के साथ बदसलूकी कर रहा था तो उस वक्त वहां पुलिस वाले भी मौजूद थे लेकिन उन्होंने उसे नहीं रोका.

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया है और इस मामले में सूरजपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.

पीड़ित महिला और सेवादार की पहचान की जा रही है. जबकि दरोगा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

IANS


The Hindi Post