The Hindi Post
कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को कुलियों के बीच पहुंच गए. उन्होंने दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं जानी.
इस दौरान राहुल ने कुली की ड्रेस पहनकर यात्रियों का सामान भी उठाया. इसका वीडियो भी सामने आ गया है. यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर शेयर किया गया है.
दरअसल अगस्त के महीने में कुलियों ने राहुल गांधी से मिलने की इच्छा जाहिर की थी, जिसका एक वीडियो भी सामने आया था. इसके बाद ही आज उन्होंने कुलियों से मुलाकात की. वीडियो में राहुल गांधी कुली की ड्रेस पहन यात्रियों का सामान सिर पर उठाकर ले जाते दिख रहे हैं. इस दौरान कुछ कुली उनके साथ चल रहे हैं.
जन-जन से हमारा नाता है pic.twitter.com/OLfMNU2tBI
— Delhi Congress (@INCDelhi) September 21, 2023
कांग्रेस पार्टी ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “जननायक राहुल गांधी जी आज दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुली साथियों से मिले. पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें रेलवे स्टेशन के कुली साथियों ने उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की थी. आज राहुल जी उनके बीच पहुंचे और इत्मीनान से उनकी बात सुनी. भारत जोड़ो यात्रा जारी है.”
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
The Hindi Post