गैंगस्टर सुक्खा की गोली मारकर हत्या, NIA की वॉटेंड लिस्ट में शामिल था इसका नाम
गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनुके का मर्डर हो गया है. उसकी हत्या कनाडा के पीनीपेग सिटी में हुई है. वह पंजाब का रहने वाला था और यहां से फरार होकर कनाडा में छिपा था.
सुक्खा A कैटगरी का गैंगस्टर था. वह खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला का राइट हैंड था और उसका नाम NIA की वॉटेंड लिस्ट में शामिल था.
सुक्खा कनाडा में बैठकर भारत में अपने गुर्गों के जरिए उगाही का काम करता था.
उसके खिलाफ सात आपराधिक मामले दर्ज थे फिर भी वह जाली दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट और पुलिस क्लीयरेंस प्रमाणपत्र प्राप्त करने में कामयाब रहा था. उसने जुगाड़ से कनाडा का वीजा भी हासिल कर लिया था. वह 2017 में कनाडा भाग गया था.
पंजाब पुलिस के 2 कर्मियों पर उसकी मदद करने का आरोप लगा था. बाद में उन्हें मोगा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सुखदूल सिंह के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया था.
इसी साल जून में खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. यहां Surrey स्थित एक गुरुद्वारे के पार्किंग स्पेस के नजदीक दो नकाबपोश बंदूकधारियों ने निज्जर को गोली मार दी थी. निज्जर की मौके पर ही मौत हो गई थी.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)