75 साल से भीख का कटोरा लेकर घूम रहा है पाकिस्तान : शहबाज शरीफ

0
371
The Hindi Post

इस्लामाबाद | पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अर्थव्यवस्था की निराशाजनक तस्वीर पेश की है और खेद जताते हुए कहा कि उसकी (पाकिस्तान) छवि मित्र देशों के सामने ‘हमेशा पैसे मांगने वाले देश के रूप में बन गई है’। शरीफ, पाकिस्तान में वकीलों के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

डॉन न्यूज ने प्रधानमंत्री के हवाले से बताया, आज जब हम किसी मित्र देश में जाते हैं या फोन करते हैं, तो वे सोचते हैं कि हम (उनके पास) भीख मांगने आए हैं।

शरीफ ने कहा कि छोटी अर्थव्यवस्थाओं ने भी पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है। हम पिछले 75 साल से भीख का कटोरा लेकर भटक रहे हैं।

उन्होंने वकीलों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे भी देश हैं, जिनकी जीडीपी पाकिस्तान की जीडीपी से काफी कम थी, लेकिन वर्तमान में वे निर्यात के मामले में बहुत आगे हैं।

उन्होंने कहा, 75 साल बाद आज पाकिस्तान कहां खड़ा है? उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि हम अभी नहीं तो कभी नहीं की स्थिति में हैं।

डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि देश में क्षमता की कमी नहीं है लेकिन कुछ कर गुजरने की इच्छाशक्ति की कमी है।

शरीफ ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था पहले से ही चुनौतीपूर्ण स्थिति का सामना कर रही है और बाढ़ ने इसे और भी अधिक जटिल बना दिया है।

उन्होंने कहा कि अप्रैल में जब उन्होंने सत्ता संभाली तो पाकिस्तान आर्थिक संकट के कगार पर था, और गठबंधन सरकार ने अपनी कड़ी मेहनत से देश को डिफॉल्टर होने से बचाया और कुछ हद तक आर्थिक अस्थिरता को नियंत्रित किया। उन्होंने महंगाई के लिए पिछली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सरकार को दोषी ठहराया।

आईएएनएस

The Hindi Post