सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस की जांच करेंगे हाईकोर्ट के सिटिंग जज: सीएम भगवंत मान

0
541
सिद्धू मूसेवाला (फाइल फोटो | इंस्टाग्राम)
The Hindi Post

पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला का रविवार को मर्डर कर दिया गया। दिनदहाड़े हुए इस हत्याकांड से पंजाब की राजनीति गरमा गई है। वही मूसेवाला के फैंस भी शॉक में है। बॉलीवुड के कई एक्टर्स ने सिद्धू की हत्या पर दुख जताया है।

अब इन सब के बीच, सिद्धू के पिता बालकौर सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को चिट्ठी लिखकर बेटे की हत्या की जांच एनआइए या हाईकोर्ट के सिटिंग जज से करवाने की मांग की है। सिंह ने बेटे सिद्धू की सुरक्षा वापस लेने पर भी सवाल खड़े किए है।

इस पर भगवंत मान ने जवाब दिया है कि सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में जो भी दोषी होगा उसको बक्शा नही जायेगा। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के सिटिंग जज से इस हत्याकांड की इंक्वायरी करवाने को तैयार है। उन्होंने कहा कि सिद्धू की सिक्योरिटी में कटौती के मामले में जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा इसकी भी जांच होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

मुख्यमंत्री मान के हवाले से कहा गया कि पंजाब सरकार पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस से आग्रह करेगी कि इस मामले की जांच सिटिंग जज से करवाई जाए।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस इंक्वायरी कमीशन का पूरा सहयोग करेगी।

सिद्धू मूसेवाला के पिता ने अपनी शिकायत में कहा कि उनके बेटे को बदमाशों से धमकियां मिल रही थी। यह धमकियां फोन पर दी जा रही थी। उन्होंने यह भी कहा कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कई बार उनके बेटे को धमकी दी थी और इसलिए उन्होंने एक प्राइवेट बुलेटप्रूफ गाड़ी ले ली थी।

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे

The Hindi Post