कर्नाटक में किसान नेता राकेश टिकैत पर फेंकी गई स्याही, प्रेस कांफ्रेंस में हुआ जमकर हंगामा

0
423
फोटो: आईएएनएस
The Hindi Post

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सोमवार को एक शख्स ने किसान नेता राकेश टिकैत पर काली स्याही फेंक दी। यह घटना एक कार्यक्रम के दौरान हुई। इस कार्यक्रम में टिकैत एक प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे। इसके बाद टिकैत के समर्थकों ने स्याही फेंकने वाले को पकड़ लिया ओर उसकी पिटाई कर दी। अभी स्याही फेंकने वाले की पहचान नहीं हो पाई है।

बताया जा रहा है की स्याही स्थानीय किसान नेता के. चंद्रशेखर के समर्थकों ने फेंकी है।  राकेश टिकैत के समर्थकों ने स्याही फेंकने वाले को पुलिस के हवाले कर दिया है ओर पुलिस ने उसको हिरासत में ली लिया है।

घटना के वक़्त मौजूद लोगों ने मीडिया को बताया कि प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उपस्थित पत्रकारों ने जब टिकैत से पूछा कि किसान नेता चंद्रशेखर को लेकर आपका क्या कहना है। इसपर जवाब देते हुए टिकैत ने कहा कि हमारा उससे कोई लेना-देना नहीं है। बस इतना सुनते ही चंद्रशेखर के समर्थक भड़क गए और टिकैत पर स्याही फेंक दी। स्याही फेंकते की बवाल हो गया। अफरातरफी मच गई।

थोड़ी ही देर में चंद्रशेखर ओर टिकैत के समर्थक एक दूसरे पर कुर्सी से हमला करने लगे जिसका वीडियो भी अब वायरल हो रहा है।

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे

The Hindi Post