UP: बदमाश ने शख्स को मुर्गा बनाया और की मारपीट फिर लूटपाट करके हुआ फरार, पुलिस ने किया उसका एनकाउंटर

0
375
Photo: X/Etawah Police
The Hindi Post

लूट की वारदात को अंजाम देने वाले को यूपी पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में मारी गोली. गोली बदमाश के पैर में लगी और वो घायल हो गया. उसका इलाज करा के उसको जेल भेज दिया गया है. अपराध को अंजाम देने वाले वाला शातिर बदमाश है और उसके खिलाफ काफी मामले दर्ज है.

यह मामला है यूपी के इटावा का. यहां एक बदमाश ने बंदूक की नोंक पर शख्स से लूटपाट की थी. इसके बाद उसने शख्स को मुर्गा बनाया था और उसके साथ मारपीट भी की थी. यह पूरा मामला थाना जसवंतनगर क्षेत्र के अंतर्गत कृष्णा ढाबा के पास का है.

पीड़ित शख्स का नाम अजय है. अजय की ओर से शिकायत मिलने के बाद पुलिस बदमाश की तलाश में जुट गई थी. पुलिस को CCTV से अहम सुराग हाथ लगे थे. इसकी मदद से बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गया. अब इस बदमाश को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.

इनपुट के आधार पर थाना बकेवर क्षेत्र में बंबा पुलिया पर चेकिंग चल रही थी. इस दौरान बाइक सवार एक संदिग्ध को रोकने का प्रयास किया गया. इस पर उसने पुलिस के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी जिसमें बकेवर थाना प्रभारी की बुलेटप्रूफ जैकेट में एक गोली लगी. थाना प्रभारी बाल-बाल बच गए. जवाब में पुलिस ने की फायरिंग तो संदिग्ध के पैर में गोली लग गई. उसकी पहचान शिवम सविता उर्फ अमरेंद्र के तौर पर हुई.

बदमाश के पास से एक अवैध तमंचा, कारतूस, लूटी ही सोने की चेन और नगदी बरामद हुई. जांच और पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार अभियुक्त के ऊपर पूर्व से इटावा के विभिन्न स्थानों में 18 मुकदमे पंजीकृत हैं, जिन में वह वांछित चल रहा था.

मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि 21 नवंबर 2023 को जसवंतनगर में कृष्णा ढाबा पर एक लूट हुई थी. पीड़ित का नाम अजय चौहान है. वह पेशे से बस संचालक है. उसे बस में पकड़कर लूट की वारदात को कृष्णा ढाबे के पास अंजाम दिया गया था. पैसा, सोने की चैन आदि लूट ली गई थी.

शिकायत के आधार पर 392 आईपीसी, 342 आईपीसी का अभियोग दर्ज हुआ था. उसी क्रम में पुलिस बदमाश की तलाश कर रही थी. शिवम सविता पर लूट, चोरी, हत्या का प्रयास समेत 18 अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. एनकाउंटर के दौरान उसे पकड़ लिया गया है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post