साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान… टी20, वनडे और टेस्ट मैचों के लिए घोषित टीमों की कप्तानी अलग-अलग खिलाड़ी करेंगे

0
704
Photo Credit: BCCI
The Hindi Post

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. इस दौरे पर भारत को तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने हैं. तीनों ही फोर्मट्स के लिए अलग-अलग टीमों का चयन किया गया है.

बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने गुरुवार को दिल्ली में तीनों ही फॉर्मेट की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया.

टी20 की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है, वहीं केएल राहुल वनडे सीरीज के लिए कमान संभालेंगे. टेस्ट टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई है.

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने बोर्ड से अनुरोध किया कि वो टी20 और वनडे में नहीं खेलेंगे. वहीं मो. शमी फिलहाल चिकित्सा उपचार से गुजर रहे हैं और उनकी उपलब्धता फिटनेस पर निर्भर है.

2 टेस्ट के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा.

3 वनडे के लिए भारत की टीमः ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर.

3 टी20 मैचों के लिए भारत की टीमः यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post