हमास के आतंकियों ने मासूमों को भी बनाया निशाना, मिले 40 बच्चों के शव, कई के थे सिर कलम

0
463
The Hindi Post

7 अक्टूबर को हमास ने इजराइल पर हमला बोला था. इसके बाद से इजराइल और हमास के बीच जंग चल रही है. अब एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है.

इजराइल के किबुतज कफर अजा में इजराइली रक्षा बलों (आईडीएफ) को 40 बच्चों की लाश मिली है. रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें कुछ के सिर भी कटे हुए हैं. दरअसल, आईडीएफ ने विदेशी प्रेस को किबुतज कफर अजा के उस इलाके में जाने की अनुमति दी जहां हमास के आतंकियों ने जम कर खून बहाया था.

इस दौरान पत्रकारों ने घटनास्थल का सर्वेक्षण किया. i24 न्यूज इंग्लिश की रिपोर्टर निकोल जेडेक भी इस इलाके में घूमी.

निकोल जेडेक ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा, “सैनिकों ने मुझे बताया कि उनका मानना है कि 40 शिशु/बच्चे मारे गए है. मरने वालों की सटीक संख्या अभी भी अज्ञात है क्योंकि सेना घर-घर जा रही है और अधिक इजरायली हताहतों का पता लगा रही है.”

i24 न्यूज इंग्लिश के वीडियो ट्वीट में एक इजरायली सैनिक को स्पष्ट सुना जा सकता है कि हमास आतंकियों ने महिलाओं और बच्चों का गला-सिर काटा है.

इजराइल डिफेन्स फोर्सेज के मेजर जनरल इताई वेरुव ने इस घटना को एक युद्ध से कहीं अधिक बताया और इसे “नरसंहार” करार दिया.

हमास द्वारा किए गए हमले के बाद शिशुओं/बच्चों और उनके माताओं और पिताओं के शव उनके रहने के स्थान पर मिले है. इजराइल के नागरिकों पर बंदूकों, हथगोले और चाकुओं से हमला किया गया था.

कई परिवारों को गोलियों से भून दिया गया था.

फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, सैनिका का कहना है कि उन्होंने यहां ऐसी चीजें देखीं जिसे उन्होंने अपने जीवन में कभी नहीं देखा. उन्होंने कहा कि यह कुछ ऐसा हुआ है जिसकी कल्पना यूरोप में हुए यहूदियों के साथ नरसंहार में से किया जा सकता है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post