गुलाम नबी आजाद ने नई पार्टी का किया एलान, नाम दिया ‘डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी’

0
240
The Hindi Post

जम्मू | कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने सोमवार को अपनी नई राजनीतिक पार्टी का एलान कर दिया. उन्होंने नई पार्टी का नाम डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी रखा है. आजाद ने मीडियाकर्मियों से कहा कि उन्हें उर्दू, हिंदी और संस्कृत में करीब 1500 नाम सुझाए गए थे.

उन्होंने कहा, “हिंदी और उर्दू का मिश्रण हिंदुस्तानी है. हम चाहते थे कि नाम लोकतांत्रिक, शांतिपूर्ण और स्वतंत्र हो.”

उन्होंने कहा, “मेरी पार्टी पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने, भूमि के अधिकार और मूल निवासियों को रोजगार देने पर ध्यान केंद्रित करेगी.”

उन्होंने अपनी नई पार्टी का झंडा भी प्रदर्शित किया जिसमें नीला, सफेद और पीला रंग हैं.

विज्ञापन
विज्ञापन

आजाद पांच दशक तक कांग्रेस में रहने के बाद पार्टी से नाता तोड़ चुके हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में आलाकमान स्तर पर कोई भी उनकी बात नहीं सुनता, जबकि पार्टी को मजबूत करने के लिए उन्होंने पचास साल काम किया.

जम्मू-कश्मीर के दो दर्जन से अधिक प्रमुख कांग्रेस नेताओं ने आजाद के समर्थन में इस्तीफा
कांग्रेस से)  दे दिया था.

आजाद अब केंद्र शासित प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ने के लिए तैयार हैं. वह फिलहाल भाजपा और जम्मू-कश्मीर की क्षेत्रीय मुख्यधारा की पार्टियों – दोनों से दूरी बनाए हुए हैं।

आईएएनएस


The Hindi Post