चीन और चार अन्य देशों में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच, केंद्र सरकार ने राज्यों को जारी किया यह आदेश

0
1283
फाइल फोटो | IANS
The Hindi Post

चीन और अमेरिका में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच, केंद्र सरकार ने मंगलवार को सभी राज्यों को नए वेरिएंट (कोरोना के नए वैरिएंट) को ट्रैक करने के लिए कोविड पॉजिटिव मामलों की जीनोम अनुक्रमण (Genome Sequencing) करने के लिए कहा है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को लिखे पत्र में कहा कि, “जापान, संयुक्त राज्य अमेरिका, कोरिया गणराज्य, ब्राजील और चीन में अचानक मामलों में आई तेजी को देखते हुए, पूरी तरह से कमर कसना जरूरी है.” भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) नेटवर्क के माध्यम से वेरिएंट को ट्रैक करने के लिए पॉजिटिव केस सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग करे.”

स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने पत्र में कहा है कि इस तरह की कवायद, देश में यदि कोई नए वेरिएंट हो तो उसका समय से ही पता लग जाएगा, और उसके अनुसार आवश्यक सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय किए जा सकेंगे.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से कहा कि, “इस संदर्भ में, सभी राज्यों से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया जाता है कि जहाँ तक संभव हो, सभी सकारात्मक मामलों (पॉजिटिव केसेस) के नमूने, दैनिक आधार पर, नामित INSACOG जीनोम सीक्वेंसिंग लैबोरेट्रीज़ (IGSLs) को भेजे जाएँ.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस

 


The Hindi Post