मूसेवाला ‘आप’ की घटिया राजनीति का शिकार हुए, सीएम और केजरीवाल पर हो मुकदमा : सिरसा

0
429
फाइल फोटो | आईएएनएस
The Hindi Post

नई दिल्ली | पंजाबी गायक व कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की रविवार को पंजाब के मानसा के जवाहरपुर गांव में गोली मारकर हत्या कर गई। उनके साथ कई अन्य साथी भी मौजूद थे जो घायल हो गए ओर उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भाजपा नेता मंजिंदर सिंह सिरसा ने मूसेवाला की हत्या की निंदा करते हुए पंजाब सरकार को घेरा है। सिरसा ने कहा, “मूसेवाला एक प्रसिद्ध गायक रहे है और उन्होंने पंजाब की शान बढ़ाई, अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की घटिया राजनीति के चलते आज वह 20 गोलियों के साथ शिकार हो गए और उनकी जान चली गई। एक पार्टी ने लोगों की सुरक्षा हटाकर घटिया काम किया।”

वो गाड़ी जिसमें सिद्धू मूसेवाला अपने दोस्तों के साथ यात्रा कर रहे थे. इसी गाड़ी को निशाना बनाया गया
वो गाड़ी जिसमें सिद्धू मूसेवाला अपने दोस्तों के साथ यात्रा कर रहे थे. इसी गाड़ी को निशाना बनाया गया

 

विज्ञापन
विज्ञापन

उन्होंने कहा, “लोगों को पता था कि उनकी सुरक्षा हट गई है और आज उन पर हमला हो गया। पंजाब सीएम भगवत मान पर 302 की धारा लगनी चाहिए और अरविंद केजरीवाल पर भी मुकदमा दर्ज होना चाहिए। ये ही उनकी मौत के लिए जिम्मेदार हैं।”

गोली लगने के बाद मूसेवाला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी मौत की पुष्टि कर दी। यह घटना पंजाब पुलिस द्वारा सिद्धू मूसेवाला सहित 424 लोगों की सुरक्षा वापस लिए जाने के ठीक एक दिन बाद हुई है।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post