सुरक्षा वापस लेने के 24 घंटे के अंदर गायक- राजनेता सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या

0
634
सिद्धू मूसेवाला (फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम)
The Hindi Post

पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को पंजाब के मनसा में अंजाम दिया गया। उनकी हत्या करने वालो की अभी पहचान नहीं हुई है।

पंजाब सरकार के उनकी सुरक्षा वापस लेने के 24 घंटो के अंदर ही उनकी हत्या हो गई। शनिवार को ही पंजाब सरकार ने प्रदेश के 424 वीआईपी की सुरक्षा वापस ली ली थी। इस लिस्ट में मूसेवाला का भी नाम था।

खबरों के अनुसार, सिद्धू को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत्य घोषित कर दिया। जब सिद्धू पर हमला हुआ वो अपने दो दोस्तों के साथ एक गाड़ी में यात्रा कर रहे थे।

इस वारदात में सिद्धू के दो दोस्त भी घायल हुए है जिनका इलाज किया जा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

मूसवाला ने कई सुपरहिट गानों में अपनी आवाज दी है। उनकी लाखों में फॉलोइंग थी। उन्होंने 2022 में कांग्रेस की टिकट पर पंजाब की मनसा विधानसभा से चुनाव भी लड़ा था।

कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले सिद्धू मूसेवाला आम आदमी पार्टी के डॉ विजय सिंगला से 63,000 से अधिक वोटों के अंतर से चुनाव हार गए थे। वह पिछले साल नवंबर में कांग्रेस में शामिल हुए थे।

आपको बताते चले कि सिद्धू मूसेवाला का असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू था। वह मनसा गांव के रहने वाले थे। वह 29 साल के थे।

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे

The Hindi Post