England vs India: कोरोना की चपेट में एक और स्टाफ के आने से पांचवे टेस्ट मैच पर संशय के बादल

0
899
सांकेतिक तस्वीर (हिंदी पोस्ट)
The Hindi Post

लंदन | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) एक सहायक स्टाफ के कथित रूप से कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच को लेकर बैठक कर रहे हैं। बीसीसीआई के सूत्र ने आईएएनएस से कहा, ईसीबी और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के बीच बैठक हो रही है।

इससे पहले, भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

भारत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है। भारत ने लॉर्ड्स टेस्ट और द ओवल में खेला गया चौथा टेस्ट मुकाबला जीता था जबकि इंग्लैंड ने हेडिंग्ले में खेला गया तीसरा मैच अपने नाम किया था।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post