मुख्य न्यायाधीश और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के बीच तीखी नोकझोंक, चीफ जस्टिस ने कहा – “आप अदालत से बाहर जाइए..”

0
1108
फोटो: आईएएनएस (File)
The Hindi Post

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) डॉ. डीवाई चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) के अध्यक्ष सीनियर एडवोकेट विकास सिंह (Vikas Singh) के बीच गुरुवार को तीखी बहस हो गई.

दरअसल, सिंह ने मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ, जिसमें न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा भी शामिल थे, से वकीलों के चैंबर्स के लिए भूमि के आवंटन से संबंधित एक मामले पर सुनवाई की मांग की. सिंह ने कहा कि इस मामले को छह बार लिस्ट (सूचीबद्ध) किया जा चुका है. इस पर मुख्य न्यायाधीश ने जवाब दिया कि इसे सामान्य क्रम में सूचीबद्ध किया जाएगा. इसके जवाब में सिंह ने कहा कि “तब मुझे आपके निवास पर आना होगा….”

इस बयान से मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ बुरी तरह से नाराज हो गए और उन्होंने सिंह से कहा कि वे मुख्य न्यायाधीश को धमकी न दें. मुख्य न्यायाधीश ने कहा “आप अभी इस अदालत को छोड़ दो, आप हमें डरा नहीं सकते…”

सिंह के अनुसार इस मामले को छह बार सूचीबद्ध किया गया है, लेकिन इस पर सुनवाई नहीं हुई.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post