पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी से कुवैत में गुस्सा, सुपरमार्केट से हटाए जा रहे भारतीय उत्पाद

0
995
सांकेतिक तस्वीर
The Hindi Post

पैगंबर मोहम्मद पर बीजेपी नेताओं की कथित विवादित टिप्पणी को लेकर खाड़ी देशों में नाराजगी है. फिलहाल यह विवाद थमता नहीं दिख रहा. अब कुवैत में भारतीय उत्पादों का बहिष्कार किया जा रहा है.

कुवैत की एक सुपरमार्केट में भारतीय उप्तादों को हटाया जा रहा है. ऐसा करके वहां के लोग (विवादित टिप्पणी पर) अपनी जोरदार प्रतिक्रिया दर्ज करवाना चाहते है.

हालाँकि सत्तारूढ़ दल बीजेपी ने कार्रवाई करते हुए अपने दो पदाधिकारियों – नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की प्राथमिक सदस्यता समाप्त कर दी है. पर इसके बावजूद, अरब देशों का गुस्सा नहीं थम रहा है.

अरब न्यूज़ द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किये गए वीडियो में देखा जा सकता है कि कुवैत की एक सुपरमार्केट से भारतीय उत्पादों को हटाया जा रहा है. वहां के लोगों का कहना है कि हम पैगंबर की शान में गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं कर सकते.


View this post on Instagram

A post shared by Arab News (@arabnews)

कई अन्य गल्फ देशों ने भी शर्मा के बयान की निंदा की है. हालाँकि भारत सरकार ने साफ कर दिया है यह बयान (नूपुर शर्मा का बयान) उनके विचार नहीं है. बीजेपी ने इससे पहले एक बयान में कहा कि पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि सुपरमार्केट में शेल्फ से चावल, मसाले आदि सामान हटाकर प्लास्टिक शीट से कवर कर दिया जा रहा है. उस पर अरबी भाषा में स्टीकर भी लगाया जा रहा है.

अब तक कई देश बीजेपी के दो नेताओं – नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल – की विवादित टिप्पणी का विरोध कर चुके है. यह देश है – ईरान, क़तर, कुवैत, अफगानिस्तान, यूएई, जॉर्डन, बेहरीन.

इनमे से कुछ देशों ने भारतीय राजदूतों को बुलाकर नाराजगी भी जताई.

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post