राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीख में हुआ परिवर्तन

0
389
सांकेतिक फोटो (आईएएनएस)
The Hindi Post

राजस्थान विधान सभा चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल, इस राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख बदल दी गई है. पहले 23 नवंबर को एक चरण में चुनाव होना तय किया गया था. अब इसे बदलकर 25 नवंबर कर दिया गया है. हालांकि, मतदान एक ही चरण में होगा. चुनाव का नतीजा 03 दिसंबर को आएगा.

भारत निर्वाचन आयोग ने राजस्थान सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था. राजस्थान में एक चरण में वोटिंग की तारीख 23 नवंबर तय की गई थी. मगर अब मतदान 23 नवंबर की जगह 25 नवंबर (शनिवार) को होगा.

किस राज्य में कब होगा मतदान?

मध्यप्रदेश- 17 नवंबर
छत्तीसगढ़- 7 और 17 नवंबर
तेलंगाना- 30 नवंबर
मिजोरम- 7 नवंबर

सभी राज्यों के नतीजे एक साथ 3 दिसंबर को आएंगे. ये जानकारी मुख्य चुनाव अधिकारी राजीव कुमार ने 09 नवंबर को दी थी.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post