अभिनेत्री जरीन खान के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट

(फोटो: इंस्टाग्राम)

The Hindi Post

कोलकाता की एक अदालत ने बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. यह वारंट कथित धोखाधड़ी के एक मामले में रविवार को जारी किया गया. दरअसल, जरीन खान के खिलाफ 2018 में मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में जांच अधिकारी ने कोलकाता की सियालदह कोर्ट के समक्ष अभिनेत्री के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था.

हालांकि जरीन खान ने न तो जमानत के लिए अपील की और न ही कोर्ट के सामने पेश हुई. उनकी बार-बार अनुपस्थिति के चलते, कोर्ट ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जरीन खान को 2018 में (कोलकाता में) एक दुर्गा पूजा समारोह के दौरान परफॉर्म करना था. हालांकि, आयोजक उनका इंतजार करते रह गए और वह आई नहीं.

पुलिस के मुताबिक, आयोजकों में से एक ने जरीन खान और उनके मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी की लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी और उन्हें पूछताछ के लिए पेश होने को कहा गया था.

जरीन खान उस समय पूछताछ के लिए पेश हुई थी और उन्होंने आयोजकों द्वारा गुमराह किए जाने का दावा किया था. उनका आरोप था कि आयोजकों ने उन्हें बताया था कि बंगाल की मुख्यमंत्री समेत कई दिग्गज मंत्री इस समारोह में शामिल होंगे.

हालांकि, बाद में जरीन की टीम को पता चला था कि यह एक छोटे स्तर का कार्यक्रम था. उन्होंने यह भी कहा था कि फ्लाइट टिकट्स और रुकने के इंतजाम के बारे में मिसकम्यूनिकेशन हुआ था. इसके बाद उन्हें शो छोड़ना पड़ा था.

जांच होने के बाद उनके और उनके मैनेजर के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया. इस मामले में जरीन के मैनेजर अदालत के सामने पेश हो गए और उन्हें जमानत मिल गई वही, अभिनेत्री ने न तो जमानत मांगी और न ही अदालत के सामने पेश हुई.

और जानकारी मिलने पर इस खबर को अपडेट किया जाएगा.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!