ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने शाहरुख-दीपिका की फिल्म ‘पठान’ को लेकर क्या कहा.. उनकी पोस्ट हो रही वायरल

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ को अभी रिलीज होने में कुछ समय है. इस बीच फिल्म के गाने ‘बेशर्म रंग’ पर विवाद छिड़ गया है. काफी लोगों ने इस गाने में दीपिका के कपड़ो पर आपत्ति जताई है. शाहरुख और दीपिका पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लग रहा है.
हिन्दू संगठनो से जुड़े लोगों का कहना है कि फिल्म में भगवा रंग का अपमान किया गया है. साथ ही कई राज्यों में इस फिल्म को लेकर विरोध प्रदर्शन भी हुआ है. और अभी भी विरोध प्रदर्शन जारी है.
इस सब के बीच, ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने शाहरुख और दीपिका और उनकी फिल्म ‘पठान’ को सपोर्ट किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि वो फिल्म ‘पठान’ को सिनेमा हॉल में दो बार देखेंगी. सबा की यह पोस्ट वायरल हो रही है. हालाँकि, हर कोई सबा के इस पोस्ट से सहमत नहीं है.
‘पठान’ में शाहरुख और दीपिका के अलावा, जॉन अब्राहम भी बड़े परदे पर नजर आएंगे. फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क