अभिनेत्री रान्या राव कैसे करती थी सोने की तस्करी….?, जांघ पर….

Photo: Instagram/Ranya Rao

The Hindi Post

अभिनेत्री रान्या राव को सोने की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उन्हें सोमवार रात (03 मार्च) को दुबई से भारत लौटने (बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट) पर हिरासत में ले लिया गया था. बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. आरोप है कि उनके पास से 14.8 किलो सोना बरामद हुआ था.

अब यह जानकारी सामने आई है कि रान्या सोने की तस्करी कैसे करती थी. रान्या सोने की 14 बार (बिस्किट या छड़) को अपने शरीर से चिपकार भारत लाई थी. वह सोने को कथित तौर पर अपनी जांघों से चिपका लेती थी. फिर उसके ऊपर क्रेप बैंडेज बांध देती थी. ऐसा करके वह सोने को छुपाने की कोशिश करती थी.

अधिकारियों ने रान्या की गिरफ्तारी को सोने की तस्करी के हालिया मामलों में सबसे बड़ी सफलताओं में से एक बताया है.

अधिकारियों ने अब तक इस मामले में 17.29 किलोग्राम सोना और नकदी जब्त की है. इसमें एयरपोर्ट पर बरामद 12.56 करोड़ मूल्य का 14.8 किलोग्राम सोना और रान्या के बेंगलुरु स्थित घर से बरामद 2.06 करोड़ रुपये का सोना शामिल है. इसके अलावा रान्या के घर से 2.67 करोड़ रुपये नकद भी मिले थे.

सूत्रों ने खुलासा किया कि रान्या ने महज 15 दिनों में दुबई की चार बार यात्रा की थी जिससे उस पर अधिकारियों को संदेह हो गया था. इसके बाद रान्या के भारत लौटते ही उसे हिरासत में लेने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था.

गुरुवार को रान्या को कोर्ट में पेश किया गया था जहां अदालत ने उनकी जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया. DRI यानि राजस्व खुफिया निदेशालय ने अदालत में इस मामले का राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े होने का जिक्र किया और रान्या की हिरासत की मांग की थी.

 

IANS/Hindi Post Web Desk


The Hindi Post
error: Content is protected !!