सोना तस्करी के आरोप में गिरफ्तार अभिनेत्री रान्या राव के साथ हुई मारपीट?, हिरासत के दौरान की तस्वीर आई सामने, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष का बयान आया

Photo: Social Media

The Hindi Post

सोना तस्करी के आरोप में गिरफ्तार की गई अभिनेत्री रान्या राव की एक तस्वीर वायरल हो रही है. इसमें उसकी सूजी हुई आंखें हुई दिख रही है. साथ ही चोट के निशान भी दिखाई दे रहे हैं. उनकी आंखें कैसे सूजी इसकी जानकारी नहीं है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि उनकी गिरफ्तारी के दौरान या बाद में उन पर हमला किया गया होगा. इस पर कर्नाटक राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष नागालक्ष्मी चौधरी का बयान सामने आया है. उनका कहना है कि जब तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की जाती तब तक जांच नहीं की जा सकती है.

कर्नाटक राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा, “उसके साथ मारपीट नहीं की जा सकती. इतना तो तय है. किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. इस मामले की जांच होनी चाहिए. कानून अपना काम करेगा. किसी को भी किसी पर हमला करने का अधिकार नहीं है, चाहे वह एक महिला हो या कोई और. मैं इसके पूरी तरह खिलाफ हूं.”

आपको बता दे कि आर्थिक अपराध मामलों की विशेष अदालत ने शुक्रवार को रान्या राव को 3 दिन के लिए राजस्व खुफिया निदेशालय की हिरासत में भेज दिया.

रान्या को सोमवार रात (03 मार्च) को दुबई से 14.8 किलोग्राम सोने की तस्करी के आरोप में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (बेंगलुरु) पर गिरफ्तार किया गया था.

 

Hindi Post Web Desk


The Hindi Post
error: Content is protected !!