मुझे रात में अब नींद नहीं आती है, मुझे…..: कोर्ट में रो पड़ी अभिनेत्री रान्या राव

फोटो वाया आईएएनएस
कन्नड एक्ट्रेस रान्या राव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. उस पर गोल्ड स्मगलिंग के गंभीर आरोप लगे हैं, तीन दिन की DRI कस्टडी में भी भेज दिया गया है. अब इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक जब एक्ट्रेस को कोर्ट में पेश किया गया था, वो फूट-फूट कर रोने लगी, वो खुद से ही सवाल कर रही थी कि आखिर क्यों इस सब चक्कर में फंस गई.
रान्या राव ने क्या कहा है?
रान्या राव ने कोर्ट में अपने वकीलों से कहा कि मैं अब बस सोचती रहती हूं कि इस सब में कैसे फंस गई. मैं रोज बस उस एयरपोर्ट वाले दिन को याद करती रहती हूं. मुझे रात में अब नींद नहीं आती है, मुझे मेंटल ट्रॉमा हो चुका है. बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान भी कई मौकों पर रान्या रो पड़ी थी, वो सवालों के जवाब नहीं दे पा रही थी.
रान्या राव कब हुई गिरफ्तार?
अब जानकारी के लिए बता दें कि 3 मार्च को रान्या को गिरफ्तार किया गया था. बेंगलुरु एयरपोर्ट पर उसे Directorate of Revenue Intelligence (DRI) की टीम ने पकड़ा था. उसने काफी चालाकी से बचने की कोशिश की थी, लेकिन अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया. अभी के लिए जांच एजेंसी को लग रहा है कि रान्या राव से और पूछताछ करने की जरूरत है, यहां तक माना जा रहा है कि यह एक बड़ी साजिश हो सकती है.
कोर्ट ने क्या कहा है?
बड़ी बात यह है कि सुनवाई के दौरान कोर्ट ने भी माना है कि यह एक बड़ा सिंडिकेट हो सकता है. डीआरआई की जांच के बाद कोर्ट ने कहा है कि रान्या ने क्रेप बैंडेज बांधकर गोल्ड स्मगल करने की कोशिश की है. जांच एजेंसी ने भी जो दस्तावेज कोर्ट में दिए हैं, उनमें बताया गया है कि 12.56 करोड़ के सोने की तस्करी की जा रही थी, 4.83 करोड़ की क्सटम ड्यूटी बचाने की कोशिश थी.
27 बार दुबई गई थी रान्या
डीआरआई ने ही अपनी जांच में यह खुलासा भी किया है कि रान्या राव इससे पहले 27 बार दुबई जा चुकी है, यह ट्रिप भी सिर्फ 6 महीने के भीतर हुई हैं. पूछताछ में रान्या ने कहा है कि वो दुबई में रीयल स्टेट सेक्टर में फ्रीलेंसर का काम करती है. उसने 17 गोल्ड के पीस स्मगल करने के आरोप को भी मान लिया है.