दर्दनाक हादसा: नेपाल में प्लेन क्रैश, विमान में सवार थे 72 लोग, 36 शव बरामद

0
785
The Hindi Post

काठमांडू | नेपाल के कास्की जिले के पोखरा क्षेत्र में रविवार को एक यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई है.

मुख्य जिला अधिकारी टेक बहादुर के.सी. ने पुष्टि की गई है कि अब तक 36 यात्रियों के शव बरामद किए जा चुके हैं.

उन्होंने कहा, “लोगों के जीवित होने की संभावना कम है. हम शवों को बाहर निकाल रहे हैं.”

येती एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने बताया कि पुराने हवाईअड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे.

दुर्घटनाग्रस्त विमान काठमांडू से पोखरा की ओर जा रहा था.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पोस्ट की गई तस्वीरों और वीडियो में दुर्घटनास्थल से धुएं का गुबार उठता दिख रहा है.

हादसे के बाद प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल ने आपात बैठक बुलाई है.

आईएएनएस


The Hindi Post