पिछले पांच हफ्तों में चीन में कोविड से लगभग 60,000 लोगों की मौत

सांकेतिक फोटो (Photo: Xinhua/Chen Zhenhai)

The Hindi Post

ताइपे | एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चीन में पिछले पांच हफ्तों में कोविड से लगभग 60,000 लोगों की मौत हुई है.

द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन कोरोनावायरस की एक बड़ी लहर की चपेट में है. उसके कुछ प्रमुख शहरों की 70 प्रतिशत से 90 प्रतिशत आबादी संक्रमित हो गई है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि मुर्दाघर और श्मशान घाटों पर लंबी कतारें उच्च मृत्यु दर की ओर इशारा कर रही हैं. शनिवार तक अधिकारियों ने केवल कुछ दर्जन मौते (कोरोना से) होने की बात कही है.

शनिवार को, हालांकि, चिकित्सा प्रशासन ब्यूरो के प्रमुख जिओ याहुई ने घोषणा की कि 8 दिसंबर और 12 जनवरी के बीच 59,938 कोविड मौतें हुई हैं.

द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, जिओ ने कहा कि मरने वालों की औसत आयु 80 वर्ष थी और 90.1 प्रतिशत लोग 65 और उससे अधिक आयु के थे.

जिओ ने यह भी कहा कि कोरोना के मामलों की दर में गिरावट आ रही है और अधिकांश क्षेत्रों में पीक (कोरोना का पीक) निकल चुका है.

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!