बंगाली एक्टर प्रोसेनजीत ने Swiggy के आर्डर न डिलीवर करने पर जताई नाराज़गी, पीएम मोदी को लिखी अपनी प्रॉब्लम, सोशल मीडिया पर लोगो ने लिए मजे

0
301
Photo: Instagram | Prosenjit Chatterjee
The Hindi Post

बंगाली फिल्मो के मशहूर अभिनेता प्रोसेनजीत चटर्जी ने जब से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक ट्वीट करके टैग किया है तब से उनको सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।

हुआ यह कि प्रोसेनजीत ने फ़ूड डिलीवरी एप Swiggy को ट्विटर पर टैग करके एक शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में उन्होंने विस्तार से बताया कि 3 नवंबर को उन्होंने Swiggy पर एक आर्डर बुक किया। थोड़ी देर बाद मैसेज आया कि उनका आर्डर डिलीवर हो गया। “पर मुझे तो डिलीवरी कभी मिली नही”

उन्होंने आगे लिखा, “मैंने इस बात को Swiggy के सामने उठाया तो उन्होंने मुझे पैसे लौटा दिए। मैं आप लोगो (प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी) का ध्यान इस ओर खींचना चाहता हूं कि ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है। तब क्या होगा जब कोई खाना डिलीवर करने वाले एप पर निर्भर रहेगा और खाना कभी डिलीवर ही नही होगा? क्या वो भूखा रह जायेगा। …. सोचा इस बारे में बात करनी चाहिए।”

प्रोसेनजीत ने जैसे ही अपने ट्विटर एकाउंट पर यह मैसेज साझा किया, लोग उनको ट्रोल करने लगें। लोगो ने लिखा कि क्या यह इतना सीरियस मुद्दा है कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को टैग किया जाए।

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “यह एक बहुत गंभीर मुद्दा है…प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्लीज बंगाल में राष्ट्रपति रूल लगा देना चाहिए। “

एक अन्य यूजर ने लिखा, “…. यह राष्ट्रीय नही अंतरराष्ट्रीय समस्या है। यूनाइटेड नेशन्स को संज्ञान लेना चाहिए।”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post