जब धोनी ने युवा क्रिकेटर को बाइक पर दी लिफ्ट, इंटरनेट पर वीडियो वायरल

The Hindi Post

रांची | महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट के मैदान पर हों या उसके बाहर, हमेशा सुर्खियों में रहते है. माही अपने फैन्स को अक्सर चौंका देते हैं. इस बार फिर ऐसा ही हुआ है.

शुक्रवार सुबह धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें उन्हें एक युवा क्रिकेटर को अपनी बाइक पर लिफ्ट देते देखा जा सकता है.

दरअसल, धोनी जब भी रांची में होते हैं, वे अक्सर बाइक और कार पर लॉन्ग ड्राइव पर निकल जाते हैं. वह रांची स्थित जेएससीए स्टेडियम में प्रैक्टिस के लिए अक्सर पहुंचते हैं. ताजा वायरल वीडियो में दिख रहा है कि धोनी स्टेडियम में अपना किट पैक कर रहे हैं और एक युवा क्रिकेटर सेल्फी मोड में उनका वीडियो बना रहा है.

इसके बाद वह बाइक पर बैठा दिखाई दे रहा होता है और धोनी बाइक चला रहे है. हालांकि हेलमेट पहने होने के कारण वीडियो में धोनी का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है, लेकिन यामाहा आरडी 350 बाइक पर पीछे बैठे युवा क्रिकेटर का दावा है कि ‘धोनी सर ने लिफ्ट देकर उसका दिन बना दिया.’

यह वीडियो ट्विटर पर जमकर शेयर हो रहा है और लोग धोनी की उदारता और सरलता की तारीफ कर रहे हैं. दो महीने पहले भी इंटरनेट पर धोनी का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ था, उसमें वे अपने सिक्योरिटी गार्ड को बाइक पर बैठा कर अपने फार्म हाउस के गेट तक लिफ्ट देते हुए देखे गए थे.

इसमें धोनी अपने रांची के फार्म हाउस पर बाइक चलाते हुए नजर आ रहे है और उनका सिक्योरिटी गार्ड बाइक पर धोनी के पीछे बैठा हुआ दिखाई दे रहा है.

ये पहला मौका नहीं है जब धोनी इतने डाउन टू अर्थ जेस्चर के साथ नजर आए हैं. हाल ही में हुए इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के दौरान धोनी ने सभी ग्राउंड स्टाफ और एसोसिएशन के मेंबर्स के साथ बातचीत का समय निकाला और अपने फैंस के साथ ढेर सारी तस्वीरें भी खिंचवाईं थी.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!