महिला ने बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी पर चप्पल फेंकी, बोली चप्पल उनको लगती तो खुशी होती

0
288
The Hindi Post

कोलकाता | पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले के आरोपी और पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी पर एक महिला ने मंगलवार दोपहर को चप्पल फेंक दी। हालांकि पार्थ चटर्जी बच गए। चप्पल उनको नहीं लगी।

चप्पल फेंकने वाली महिला बेहद गुस्से में थी और उन्होंने अपना गुस्सा मीडिया से बातचीत के दौरान निकाला। उन्होंने कहा कि नेता जनता का पैसा लूट रहे है।

यह घटना उस समय हुई जब पार्थ चटर्जी को कोलकाता स्थित ईएसआई अस्पताल से लेकर जाया का रहा था। चैटर्जी को यहां रूटीन चेकअप के लिए लाया गया था।

चप्पल फेंके जाने के तुरंत बाद ईडी के अधिकारी, पार्थ चटर्जी को लेकर वहां से निकल गए।

चप्पल उछालने वाली महिला की पहचान सुभ्रा घोरुई के रूप में हुई। सुभ्रा ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि उनको बेहद खुशी होती अगर चप्पल चैटर्जी को लग जाती।

महिला ने कहा, “मैं ईएसआई अस्पताल में अपने इलाज के लिए आई थी। पार्था चैटर्जी जैसे लोगों ने करोड़ो रुपए इकठ्ठा कर लिए है। उनके कोलकाता में कई घर (फ्लैट्स) है। पर जब भी उनको (पार्था चैटर्जी) मेडिकल जांच के लिए अस्पताल लाया जाता है तो पुलिस पूरे क्षेत्र (अस्पताल परिसर) की इस तरह से घेराबंदी कर देती है कि आम लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। मुझे आज इस बात ने बुरी तरह चिढ़ा दिया और मैंने चप्पल फैंक दी।”

मीडिया से बातचीत खत्म कर महिला अस्पताल से अपने घर जाने के लिए नंगे पैर ही निकल पड़ी. इसको भी मीडिया ने अपने कैमरे में कैद किया।

घटना के बाद महिला को पुलिस ने कुछ देर के लिए हिरासत में ले लिया था और उनसे पूछताछ की।

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post