उप्र में कोरोना से अब तक 399 मौतें, 13615 लोग संक्रमित
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का तेजी से फैलाव जारी है। रविवार को 499 नए मरीजों के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 13,615 तक जा पहुंची। संक्रमण से प्रदेश में अब तक 399 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि वायरस से अब तक 8268 लोग मुक्ति पा चुके हैं। संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ़ विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि आगरा में 1038, मेरठ में 641, गौतमबुद्ध नगर में 997, लखनऊ में 596, कानपुर शहर में 705, कानपुर देहात में 43, गजियाबाद में 631, सहारनपुर में 287, फिरोजाबाद में 374, मुरादाबाद में 294, वाराणसी में 282, रामपुर में 259, जौनपुर में 431, बस्ती में 259, बाराबंकी में 229, अलीगढ़ में 271, हापुड़ में 230, बुलंदशहर में 341, सिद्धार्थ नगर में 173, अयोध्या में 171, गाजीपुर में 185, अमेठी में 217, आजमगढ़ में 167, बिजनौर में 204, प्रयागराज में 147, संभल में 182, बहराइच में 111, संत कबीर नगर में 159, प्रतापगढ़ में 95, मथुरा में 167, सुल्तानपुर में 123, गोरखपुर में 167, मुजफ्फरनगर में 168, देवरिया में 142, रायबरेली में 109, लखीमपुर खीरी में 84, गोंडा में 111, अमरोहा में 79, अंबेडकर नगर में 101, बरेली में 126, इटावा में 128 और हरदोई में 150 लोगों के शरीर में वायरस प्रवेश कर चुका है।
इसी तरह महराजगंज में 100, फतेहपुर में 97, कौशांबी में 53, कन्नौज में 144, पीलीभीत में 83, शामली में 58, बलिया में 64, जालौन में 100, सीतापुर में 47, बदायूं में 60, बलरामपुर में 51, भदोही में 85, झांसी में 80, चित्रकूट में 76, मैनपुरी में 130, मिर्जापुर में 41, फरु खाबाद में 74, उन्नाव में 88, बागपत में 145, औरैया में 57, श्रावस्ती में 47, एटा में 64, बांदा में 34, हाथरस में 78, मऊ में 68, चंदौली में 50, शाहजहांपुर में 68, कासगंज में 32, कुशीनगर में 58, महोबा में 31, सोनभद्र में 31, हमीरपुर में 43 और ललितपुर में 4 पॉजिटिव मरीजों के परिजन उनकी सलामती की दुआएं कर रहे हैं।
आईएएनएस