भारत में कोरोना के एक्टिव केसेस की संख्या हुई 4,440

सांकेतिक तस्वीर (फोटो क्रेडिट: आईएएनएस)

The Hindi Post

नई दिल्ली | भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से संक्रमण के 602 नए मामले दर्ज हुए. इससे बुधवार को सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,440 हो गई है.

19 मई को देश में 865 नए मामले दर्ज किए गए थे.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे की अवधि में पांच लोगों की कोविड से मौत हुई. कर्नाटक, तमिलनाडु और पंजाब से एक-एक और केरल से दो मौतों रिपोर्ट की गई.

भारत में कोरोनोवायरस के मामलों की कुल संख्या 4,50,15,083 तक पहुंच गई है.

देश में कोविड के मामलों से संबंधित मौतों की संख्या बढ़कर 5,33,371 हो गई है.

नया वेरिएंट, जेएन.1 सबवेरिएंट ओमिक्रॉन सबवेरिएंट का वंशज है, जिसे बीए.2.86 या पिरोला के नाम से जाना जाता है. केरल इस मामले की रिपोर्ट करने वाला देश का पहला राज्य है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है, “2 जनवरी तक 11 राज्यों से जेएन.1 सीरीज वेरिएंट के कुल 511 मामले सामने आए हैं. कर्नाटक में सब-वेरिएंट के 199 मामले सामने आए हैं. केरल में 148 मामले सामने आए हैं. गोवा से 47 मामले, गुजरात से 36 और महाराष्ट्र से 32 मामले सामने आए हैं.”

उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, देश में लोगों को कोविड टीकों की कुल 220.67 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं.

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!