T20 WC: अर्शदीप ने ढाया पाकिस्तान पर कहर, बाबर आजम नहीं खोल सके खाता, मोहम्मद रिजवान को चार रन पर चलता किया

0
364
Photo: BCCI
The Hindi Post

भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पाकिस्तानी कैंप में खलबली मचा दी है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले जा रहे, भारत-पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप मैच में अर्शदीप ने पाकिस्तान के दो सलामी बल्लेबाजों – बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को जल्द आउट कर पवेलियन वापस भेज दिया.

अपना पहला टी-20 वर्ल्ड कप खेल रहे अर्शदीप सिंह ने सबसे पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को निशाना बनाया. अर्शदीप ने अपने पहले ही ओवर की पहली ही गेंद पर बाबर को आउट कर दिया. बाबर एलबीडबल्यू आउट (LLB Out) दिए गए. वह अपना खाता भी नहीं खोल सके.

बाबर ने रिव्यु भी लिया लेकिन थर्ड अंपायर ने आउट के फैसले को बरकरार रखा.

यह विकेट मैच के दूसरे ओवर में आया. बाबर का विकेट सस्ते में गिरना पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ा झटका है.

चौथा ओवर कर रहे अर्शदीप ने जल्द ही रिजवान को भी आउट कर दिया. रिजवान केवल चार रन ही बना सके. जिस समय वह आउट हुए, पाकिस्तान चार ओवर में केवल 15 रन ही बना पाया था.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post