The Hindi Post
क्या सौरव गांगुली ने बीसीसीआई के प्रेजिडेंट पद से इस्तीफा दे दिया है? फ़िलहाल तो नहीं. गांगुली ने यह पद अक्टूबर 2019 से संभाला हुआ है. पर आप कहेंगे कि सौरव गांगुली के बीसीसीआई के प्रेजिडेंट पद से इस्तीफा देने की बात कहा से आ गई. दरअसल, गांगुली ने आज शाम को एक ट्वीट किया जिससे सनसनी मच गई.
उन्होंने ट्वीट करके कहा कि, “… मैं कुछ ऐसा शुरू करने की योजना बना रहा हूँ, जो मुझे लगता है बहुत लोगों की मदद करेगा..” उनके इस ट्वीट से खलबली मच गई. पहले यह कयास लगाए गए कि गांगुली बीसीसीआई के प्रेजिडेंट पद से इस्तीफा देने जा रहे है. पर ऐसा है नहीं.
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) June 1, 2022
बीसीसीआई के जनरल सेक्रेटरी जय शाह ने न्यूज़ एजेंसी ANI से कहा कि गांगुली ने बोर्ड से इस्तीफा नहीं दिया है.
फिलहाल अभी भी सौरव गांगुली के पॉलिटिक्स में जाने के कयास लगाए जा रहे है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे
The Hindi Post