मशहूर गायक केके को ममता बनर्जी ने अर्पित की श्रद्धांजलि, दिया गया गन सल्यूट

0
440
फोटो: आईएएनएस
The Hindi Post

कोलकाता | कोलकाता ने बुधवार को लोकप्रिय पाश्र्व गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ (केके) को भावभीनी विदाई दी. इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मौजूद रही.

केके का मंगलवार की देर शाम कोलकाता में एक स्टेज परफॉरमेंस के बाद निधन हो गया था. राज्य सरकार ने रवींद्र सदन में केके के पार्थिव शव को बंदूकों की सलामी दी.

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाग लिया जो बांकुरा जिले में अपने राजनीतिक कार्यक्रमों को बीच में ही छोड़ कर कोलकाता वापस लौट आई. ममता बनर्जी ने और उनके मंत्रियो ने श्रद्धांजलि दी.

फोटो: आईएएनएस
फोटो: आईएएनएस

इस अवसर पर केके की पत्नी और बेटी मौजूद थीं और मुख्यमंत्री उन्हें सांत्वना देती हुई देखी गई. शुरू में यह निर्णय लिया गया कि मृत गायक को कोलकाता हवाई अड्डे पर ही बंदूक की सलामी दी जाएगी। हालांकि, अंतिम समय में आयोजन स्थल को बदलकर रवींद्र सदन कर दिया गया.

पोस्टमार्टम की औपचारिकताएं पूरी होने के तुरंत बाद केके के पार्थिव शरीर को बुधवार दोपहर रवींद्र सदन लाया गया. उनका लोकप्रिय ट्रैक ‘याद आएंगे ये पल’ पृष्ठभूमि में चल रहा था. उस भावनात्मक क्षण में उनके कई प्रशंसक फूट-फूट कर रोते दिखे.

गन सल्यूट के बाद उनके पार्थिव शरीर को ‘ग्रीन कॉरिडोर’ के जरिए एयरपोर्ट ले जाया गया. उनका पार्थिव शरीर मुंबई ले जाया जाएगा और गुरुवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा.

फोटो: आईएएनएस
फोटो: आईएएनएस

इस बीच, नजरूल मंच की नियंत्रण इकाई कोलकाता मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (केएमडीए) की एक टीम, (जहां केके ने मंगलवार रात आखिरी बार प्रदर्शन किया) बुधवार दोपहर को कार्यक्रम स्थल पर गई। केएमडीए के महानिदेशक सुप्रियो मैती के नेतृत्व में टीम ने विशेष रूप से वहां की एयर-कंडीशनिंग मशीनों की जांच की.

पता चला कि केएमडीए जल्द ही नजरूल मंच पर इस तरह के बड़े आयोजनों के लिए दिशा-निर्देश जारी करेगा.

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post