दिल्ली के अस्पताल में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने की आजम खान से मुलाकात

0
938
The Hindi Post

नई दिल्ली |  समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान से आज दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में अखिलेश यादव ने मुलाकात की. अखिलेश खुद आजम खान से मिलने अस्पताल पहुंचे. आजम खान से अखिलेश की यह मुलाकात 27 महीनों बाद हुई. ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले 27 महीनों से आजम खान सीतापुर जेल में बंद थे. आजम समाजवादी पार्टी के सबसे बड़े मुस्लिम नेता है.

ढाई घंटे तक दोनों के बीच मुलाकात चली. इस बैठक में बेटे आजम के बेटे अब्दुल्ला आजम भी मौजूद रहे। हालांकि खबर यह निकलकर सामने आ रही है कि इस मुलाकात कराने के पीछे कपिल सिब्बल का हाथ माना जा रहा है.

इस दौरान अखिलेश यादव ने मुलाकात की तस्वीर को डालकर कहा कि, “हम सबकी दुआ है कि आजम साहब शीघ्रतम स्वस्थ हों.”

वहीं समाजवादी पार्टी ने भी तस्वीरों को डालकर कहा कि, अखिलेश यादव जी ने दिल्ली स्थित सर गंगा राम अस्पताल पहुंच कर जाना वरिष्ठ समाजवादी पार्टी नेता जनाब आजम खान साहब का स्वास्थ्य.

आजम खान के जेल से रिहा होने के बाद से ही अखिलेश यादव से उनकी मुलाकात नहीं हो सकी थी, जिसके बाद लगातार अखिलेश यादव पर दबाब बढ़ रहा था. पिछले काफी दिनों से आजम खान की पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से नाराजगी की खबरें सुर्खियों में थी। इसलिए दोनों की यह बैठक बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post