देश के सात राज्यों में बढ़ रहे कोरोना के मामले

0
696
फोटो: आईएएनएस
The Hindi Post

नई दिल्ली | केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई समीक्षा बैठक में यह बात सामने आई कि भारत में सात राज्यों में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं.

जिन राज्यों में कोरोना वायरस के केस बढ़ रहे हैं उनमें केरल, महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु और हरियाणा शामिल हैं.

विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक में मनसुख मंडाविया ने कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर के पालन के संबंध में जन जागरूकता अभियानों को बढ़ाने के महत्व पर जोर दिया गया.

एडमिशन नोटिस (Advt.)
एडमिशन नोटिस (Advt.)

राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों को सलाह दी गई कि वे व्यक्तिगत रूप से सभी लॉजिस्टिक्स और बुनियादी ढांचे की तैयारियों की निगरानी और समीक्षा करें. इसमें यह सुनिश्चित करना अनिवार्य हैं कि अस्पतालों में पर्याप्त बेड उपलब्ध हो. साथ ही यह भी सुनिश्चित करना जरुरी हैं कि आवश्यक दवाओं का पर्याप्त स्टॉक हो.

राज्यों को निर्दिष्ट पोर्टल पर अपने कोविड डेटा को नियमित रूप से अपडेट करने के लिए भी कहा गया है.

भारत में पिछले 24 घंटों में 6,050 कोविड के नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि एक्टिव केस लोड (यानि एक्टिव केसेस की संख्या) शुक्रवार को 28,303 हो गया.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post