DDCA डायरेक्टर श्याम शर्मा ने बताया कि क्यों ऋषभ पंत को ICU से प्राइवेट वार्ड में किया गया शिफ्ट

0
233
फाइल फोटो
The Hindi Post

नई दिल्ली | डीडीसीए (दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन) के निदेशक श्याम शर्मा ने कहा कि चोटिल भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को संक्रमण न हो इसलिए आईसीयू से एक निजी वार्ड में स्थानांतरित किया गया है.

बीते शुक्रवार की सुबह, 25 वर्षीय पंत को काफी चोटें आईं थी. दरअसल, उनकी कार दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर डिवाइडर से टकरा गई थी और उसमें आग लग गई थी. यह हादसा उत्तराखंड राज्य में हरिद्वार जिले के मंगलौर और नरसन के बीच हुआ था. इस घटना में पंत बाल-बाल बच गए थे.

पंत को पहले तो सक्षम मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल और ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था. शुरुआती इलाज के बाद उनको देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया.

शर्मा ने आईएएनएस को बताया, ऋषभ अभी ठीक हैं और उन्हें आईसीयू से एक निजी वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया है. संक्रमण की संभावना है इसलिए उन्हें स्थानांतरित किया गया है.

पंत के दाहिने घुटने और टखने की चोट के बारे में पूछे जाने पर शर्मा ने कहा, जहां तक घुटने के लिगामेंट और टखने की चोट का सवाल है, जब दर्द कम हो जाएगा, तब बीसीसीआई इस पर फैसला करेगा कि आगे क्या करना है.

शर्मा ने लोगों से यह अनुरोध भी किया कि वे पंत से मिलने अस्पताल न आएं क्योंकि वहां संक्रमण होने की संभावना बहुत अधिक है. जब मैं शनिवार को पहली बार उनसे मिलने गया था तो हमें बताया गया था कि लोगों को यहाँ नहीं आना चाहिए क्योंकि संक्रमण होने की संभावना बहुत अधिक है.

शर्मा ने कहा कि सभी लोग ऋषभ के ठीक होने के लिए प्रार्थना करें और उनसे मिलने न आएं. उन्होंने कहा कि प्लेयर्स चाहे तो यहाँ आ सकते है. निश्चित ही वो यहाँ आकर उन्हें मोटीवेट ही करेंगे.

आईएएनएस


The Hindi Post