न्यूज एंकर रवीश कुमार ने एनडीटीवी से अपने इस्तीफे की अफवाह पर दी प्रतिक्रिया

रविश कुमार (फाइल फोटो | ट्विटर)

The Hindi Post

नई दिल्ली | अदाणी समूह के एनडीटीवी में 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा के बाद, एंकर और वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार की प्रतिक्रिया सामने आई है। दरअसल, अदाणी समूह द्वारा एनडीटीवी में हिस्सेदारी खरीदने की खबर सामने आने के बाद रवीश कुमार के इस्तीफे की अटकलों और अफवाहों का बाजार गर्म हो गया। लोग कहने लगे कि रवीश कुमार अब इस्तीफा दे देंगे। अब इस पर उन्होंने प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “माननीय जनता, मेरे इस्तीफ़े की बात ठीक उसी तरह अफ़वाह है, जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुझे इंटरव्यू देने के लिए तैयार हो गए हैं और अक्षय कुमार बंबइया आम लेकर गेट पर मेरा इंतज़ार कर रहे हैं। आपका, रवीश कुमार, दुनिया का पहला और सबसे महँगा ज़ीरो टीआरपी ऐंकर”

रवीश कुमार के इस ट्वीट पर 96 हजार से ज्यादा लाइक आ गए है। वही इस ट्वीट को 21 हजार से ज्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका है।

कुमार के इस ट्वीट पर हजारों प्रतिक्रियाएं भी सामने आ गई है। कुछ प्रतिक्रियाएं इस प्रकार है – रवीश जी, फकीरों का झोला पैक होने में थोड़ा टाइम तो लगता है। जब तक आप NDTV पर बने हुए हैं, अच्छी बात है। जिस दिन यूट्यूब पर आओगे, और भी अच्छी बात होगी।

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!