उज्जैन में फुटपाथ पर रेप का मामला: पुलिस ने दुष्कर्म का वीडियो रिकॉर्ड करने के आरोपी को किया गिरफ्तार

सांकेतिक तस्वीर

The Hindi Post

मध्य प्रदेश के उज्जैन में महिला से फुटपाथ पर दिनदहाड़े कथित तौर पर रेप किया गया था. इस शर्मसार करने वाली घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो सामने आने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है.

अब पुलिस ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने घटना का वीडियो रिकॉर्ड करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम मोहम्मद सलीम है और वह ऑटो-रिक्शा चलाता है. सलीम पर आरोप है कि उसने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया था.

उज्जैन के एसपी प्रदीप शर्मा ने आईएएनएस को बताया कि आरोपी से पूछताछ की प्रक्रिया अभी भी जारी है. उन्होंने कहा कि पूछताछ इसलिए की जा रही है क्योंकि पुलिस यह समझने की कोशिश कर रही है कि वीडियो रिकॉर्ड करने के पीछे का मकसद क्या था और क्या यह किसी ‘साजिश’ का हिस्सा तो नहीं है.

प्रदीप शर्मा ने बताया कि मोहम्मद सलीम नागदा का रहने वाला है और ऑटो चलाने का काम करता है.

Advertisement

इसके अलावा पुलिस ने उसके मोबाइल को भी जब्त कर लिया है जिससे वीडियो रिकॉर्ड किया गया था.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सलीम के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 72, 77, 294, आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

उन्होंने कहा, “महिला नशे की हालत में थी जब उसके साथ एक व्यक्ति ने दुष्कर्म किया था. महिला और आरोपी ने साथ में ही शराब पी थी. इसके बाद जब महिला नशे में आ गई तो उसके साथ दुष्कर्म किया गया. रेप की यह घटना 5 सितंबर की है.”

पुलिस ने कहा कि वह पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार, वीडियो रिकॉर्ड करने की जगह शख्स को इस घटना के बारे में जानकारी देनी चाहिए थी पर ऐसा करने की जगह वह अपराध का वीडियो रिकॉर्ड करता रहा.

बता दे कि रेप करने के आरोपी को पुलिस पहले की गिरफ्तार कर चुकी है. अब दुष्कर्म का वीडियो रिकॉर्ड करने वाला भी पुलिस की गिरफ्त में है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!